लेखनी कहानी - भूतों को बुलाने से पहले यह जरुर जान लें - डरावनी कहानियाँ
भूतों को बुलाने से पहले यह जरुर जान लें - डरावनी कहानियाँ
भूतों को बलाने के जितने भी माध्यम हैं। उनके विषय में यह माना जाता है कि इनसे भूत तो जाते हैं लेकिन जाने में कई बार आनाकानी करने लगते हैं।
इसलिए भूतों को बुलाने से पहले इसके जोखिम का भी ध्यान रखें। दूसरी बात यह ध्यान रखें कि अपने पूरे प्रयोग के दौरान अपने अंदर साहस और आत्मविश्वास बनाए रखें।